अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मानवसेवा के यज्ञकुंड में सभी दें आहुति

सीएम देवेंद्र फडणवीस का समाधा आश्रम में कथन

* आश्रम में बनने वाले गोविंद भवन का किया भूमिपूजन
नागपुर/दि.21 – स्थानीय जरीपटका स्थित समाधा आश्रम में बनाये जाने वाले गोविंद भवन के निर्माण स्थल का गत रोज राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों विधिविधानपूर्वक भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर सीएम फडणवीस ने समाधा आश्रम द्वारा विश्वभर में किए जा रहे मानवसेवा के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए आह्वान किया कि इस यज्ञकुंड में सभी सहयोग रूपी आहुति अवश्य दें.
इस आयोजन के प्रारंभ में पाकिस्तान से विशेष रूप से आए वर्तमान गद्दीनशीन हजूरी स्वरूप साईं नारायण भजन महाराज व भाजपा व्यापारी आघाड़ी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा ने मुख्यमंत्री फडणवीस का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया. इस समय सीएम फडणवीस ने कहा कि उन्होंने संयोग से 8 वर्ष पहले आज के ही दिन यहां आकर आशीर्वाद लिया था और यहां दिव्यांगों को मुफ्त जयपुर फुट वितरण व अन्य सेवा उपक्रम देखकर वे अत्यंत प्रभावित हुए थे. साथ ही इस समय आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए वीरेंद्र कुकरेजा ने बताया कि 18 वीं सदी में शिकारपुर (वर्तमान पाकिस्तान का सिंध प्रांत) में स्थापित किए गए समाधा आश्रम ने नि:शुल्क चिकित्सा, शिक्षा, समाजकार्य, विवाह हेतु परिचय सम्मेलन, जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता आदि मानवसेवा के स्तुत्य कार्य किए हैं. उन्होंने सम्पूर्ण समाज की ओर से मुख्यमंत्री फडणवीस को सिटी में देश की सबसे बड़ी सिंधु आर्ट गैलरी के लिए 140 करोड़ रुपए मंजूर करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इसका भूमिपूजन भी शीघ्र किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि, जरिपटका परिसर स्थित समाधा आश्रम में गोविंद भवन के तौर पर बनाई जा रही नई इमारत में विवाह और सार्वजनिक उपयोग के लिए समर्पित 6500 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ एक हॉल शामिल है, जिसमें 14 कमरे होंगे जिनका उपयोग नेत्र ओपीडी, दंत ओपीडी, फिजियोथेरेपी और कई अन्य चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा. 36 कमरे सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे. एक कंप्यूटर लैब भी होगी जिसमें एक बार में 50 छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
दूसरी बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम फडणवीस के प्रथम आगमन पर जरीपटका दुकानदार संघ ने आकर्षक सजावट की. साथ ही लखनऊ के संत हरीशलाल, अयोध्या के संत नितिन साईं, खटवारी दरबार मेकोसाबाग के संत फकीरा, संत सन्मुखदास उदासी ने आशीष दिया. इस अवसर पर आश्रम के सेवाधारी कन्हैयालाल मंधान, अमरावती के ख्यातनाम उद्योजक संजय बत्रा सहित दर्शन कुकरेजा, फतन गोपचंदानी, मोहन सचदेव, डिम्पी जेसवानी, रवि टिलवानी, सन्नी केवलरामानी, पंजूराम वीरवानी, साधना सहकारी बैंक के चेयरमैन घनश्याम कुकरेजा, डॉ. विंकी रुघवानी, प्रा. विजय केवलरामानी, महेश साधवानी, सतीश आनंदानी, दौलत कुंगवानी, पी. डी. केवलरामानी, राजेश बटवानी, महेन्द्र धनविजय, संजय चौधरी, मनीष दासवानी, नंदलाल कांजन, अनिल कुकरेजा के साथ ही बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्तगण उपस्थित थे.

* ऐसा है समाधा आश्रम का गौरवपूर्ण इतिहास
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ऐतिहासिक शहर के रुप में शिकारपुर व्यापार का भी बड़ा केंद्र है. इसी शहर में पूज्य उदासीन समाधा आश्रम भी है, जिसे महान संतों का आशीर्वाद मिला है. शिकारपुर शहर की श्मशान भूमि पर सन् 1796 में समाधा आश्रम के संस्थापक बाबा हरभजन साहिब ने धूनी साहिब और आश्रम की स्थापना की. बाबा हरभजन साहिब के पश्चात् बाबा रामभजन साहिब, बाबा रुपभजन साहिब, बाबा किशनभजन साहिब, बाबा गोविंदभजन साहिब तथा बाबा शिवभजन साहिब ने यह विरासत संभाली. 2008 से बाबा नारायण भजन साहिब आश्रम की सेवा की कमान संभाल रहे हैं. सन 1947 में देश के विभाजन पश्चात सिंधी समाज के बहुत सारे बंधू नागपुर आकर बसे. जहां पर सन 1985 में जरीपटका परिसर में बाबा शिवभजन महाराज के हाथों पूज्य समाधा आश्रम की स्थापना की गई थी. इस आश्रम में सद्गुरु बाबा शिव भजन महाराज की प्रेरणा के संदेशों के साथ साथ सामाजिक कार्य होते हैं. स्वास्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों की मदद की जाती है. इस मंदिर में 2010 से जयपुर फुट कैंप चल रहा है. पहले इसे दो साल के अंतराल पर आयोजित किया जाता था, अब यह कैंप अब हर महीने के दूसरे हफ्ते में निःशुल्क आयोजित की जाती है. रेनबो ब्लड बैंक की सहायता से हर वर्ष दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. आश्रम में नेत्र विभाग, दंत विभाग, फिज़ियोथिरेपी तथा पैथोलजी सेवाओं की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
समाधा आश्रम का अपना कंप्यूटर लैब भी है जहां 15 वर्षों से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. यहां टैली, सी़़ प्लस प्लस और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे पाठ्क्रम उपलब्ध हैं. हर साल लगभग 100 से अधिक छात्रों को अकाउंट्स के क्षेत्र में नौकरी मिलती है. इससे उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिलती है. समाधा आश्रम और सिंधु सोशल फोरम द्वारा पिछले 23 वर्षों संयुक्त रूप से शिक्षित, अशिक्षित और विकलांग लड़के-लड़कियों हेतु परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाता है. समाधा आश्रम द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा, शव वाहिनी की सुविधा, शवों के लिए डीप-फ्रीजिंग मशीन की सुविधा दी जाती है. आश्रम का अपना मैरिज ब्यूरो है. आश्रम द्वारा शारीरिक और मानसिक रोगियों को खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया जाता है. नागपुर मेडिकल कॉलेज में हर रविवार को भोजन वितरण किया जाता है. समाधा मेडिकल स्टोर्स द्वारा कम दरों पर औषधि वितरण भी किया जाता है. आश्रम की अपनी गौशाला भी है.

नागपुर के जरिपटका स्थित समाधा आश्रम में प्रस्तावित गोेविंद भवन की इमारत के निर्माणस्थल का पूजन करते राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व पूज्य समाधा आश्रम के गद्दीनशीन साईं नारायण भजन महाराज. इस समय भाजपा व्यापारी सेल के प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुकरेजा व अमरावती के ख्यातनाम उद्योजक संजय बत्रा भी विशेष रुप से उपस्थित थे.

Back to top button