अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा चुनाव तो करवा लें

राज ठाकरे का केंद्र पर ताना

* वन नेशन वन इलेक्शन की उडाई खिल्ली
मुंबई/दि.19- नरेन्द्र मोदी सरकार व्दारा देश में वन नेशन वन इलेक्शन को मंजूरी प्रदान करते ही विपक्ष पिल पडा हैं. सरकारी फैसले की आलोचना कर रहा हैं. ऐसे मेें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ताना मारा कि चुनाव का इतना ही महत्व हैं तो महाराष्ट्र में चार वर्षो से प्रलंबित स्थानीय निकायों के चुनाव कराए जाए.
सोशल मीडिया एक्स पर जारी पोस्ट में ठाकरे ने कहा कि एक देश एक चुनाव यह सब ठीक हैं. एकाध राज्य में सरकार पहले ही गिरी या लोकसभा के मध्यावधी चुनाव हुए तो क्या किया जाएगा. यह भी स्पष्ट किया जाना चाहिए. ठाकरे ने कहा कि एक देश एक चुनाव पर संसद की मोहर लगेगी. उसके बाद प्रत्येक राज्य का अभिमत लेना पडेगा. राज्यों की स्वायतत्ता को धक्का नहीं लगेगा, इसकी सावधानी बरतनी पडेगी. राज ठाकरे ने कहा कि कोई राज्य सरकार गिरती हैं तो वहां चुनाव होगे या लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने तक इंतजार करना पडेगा. ऐसे ही लोकसभा का मध्यवधी चुनाव हुआ तो क्या पूरे देश में दोबारा चुनाव होगे? इन शब्दों में राज ठाकरे ने शंका उपस्थित की.

Related Articles

Back to top button