अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अंकुश कडू हत्याकांड का लाईव वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख व लैंड डेवलपर अंकुश कडू की दिनदहाडे हुई थी हत्या

नागपुर/दि.21 – शिवसेना से पूर्व उपजिला प्रमुख तथा लैंड डेवलपर अंकुश कडू की हत्या का लाईव वीडियो इस समय कई लोगों के मोबाइल में कैद है और सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. क्योंकि यह हत्याकांड दिनदहाडे हजारों लोगों की आंखों के सामने घटित हुआ. वहीं इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों सहित 6 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना विगत शनिवार को शाम 5.45 बजे कपिल नगर थाना अंतर्गत म्हाडा चौक परिसर में घटित हुई. घटना से करीब एक घंटा पहले प्रॉपर्टी व्यवसायी अंकुश कडू अपने एक दोस्त से मिलने गए थे. जहां से वे अपने घर जाने निकले. उधर घर पर उनकी पत्नी व बेटा उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे. दोस्त के घर से निकलकर कुछ ही दूरी पर स्थित म्हाडा चौक में वाहनों की अच्छी-खासी भीडभाड रहने के चलते अंकुश कडू ने अपने दुपहिया वाहन की रफ्तार धिमी की, तभी वहां पर पहले से अपना जाल बिछाकर बैठे आरोपियों ने अंकुश कडू के साथ धक्कामुक्की करते हुए उन्हें उनके वाहन से नीचे गिराया और धारदार हथियारों से सपासप वार करते हुए एक मिनट के भीतर ही उनकी हत्या कर दी. इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. खास बात यह रही कि, जिस समय अंकुश कडू पर आरोपियों द्वारा तेज धारदार हथियार से सपासप वार किए जा रहे थे, तब रास्ते से गुजरने वाले लोगों सहित आसपास स्थित दुकानदार इस भयावह द़ृष्य को अपनी आंखों से देख रहे थे. परंतु किसी ने भी अंकुश कडू की जान बचाने के लिए कोई पहल नहीं की. वहीं अंकुश कडू के रक्तरंजित होकर जमीन पर पडे रहने के बाद भी अगल-बगल से वाहनों की आवाजाही चल रही थी, तथा आरोपियों के मौके से फरार होने के बाद कुछ लोगों ने अंकुश कडू को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने अंकुश कडू को मृत घोषित किया.
संभावना जताई जा रही है कि, प्रॉपर्टी व्यवसायी रहनेवाले अंकुश कडू की हत्या किसी संपत्ति से जुडे विवाद की वजह से हुई है.

Back to top button