सितं.-अक्तू. में होंगे स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव
सांगली में सीएम फडणवीस ने फूंका बिगुल

* सभी स्वायत्त निकायों के चुनाव होंगे एक साथ
* कार्यकर्ताओं से काम पर लगने का किया आवाहन
सांगली/दि.24 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गत रोज स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं का चुनावी बिगूल फूंक दिया है और बताया है कि, आगामी सितंबर-अक्तूबर माह के दौरान राज्य में जिला परिषद, महानगर पालिका व नगर पालिका के चुनाव कराए जाएंगे और डेढ माह की अवधि के भीतर सभी चुनाव निपटा लिए जाएंगे. सीएम फडणवीस ने जिला परिषद व नगर पालिका के चुनाव एक साथ कराए जाने की घोषणा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए अभी से ही काम पर जुट जाने का आवाहन किया है. सांगली पुलिस अधीक्षक कार्यालय की नई इमारत के लोकार्पण तथा अन्य कई विकास कामों का उद्घाटन करने हेतु सांगली पहुंचे सीएम फडणवीस ने यहां पर भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लिया और इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने एकतरह से स्थानीय स्वायत्त निकायों का चुनावी बिगूल फूंकते हुए राज्य में आगामी सितंबर व अक्तूबर माह के दौरान सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव कराने की घोषणा की.
इस समय सीएम फडणवीस ने एक बार फिर शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी की सरकार थी, तो पूरे राज्य में सभी विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए थे. जिन्हें राज्य में महायुति की सरकार बनने के बाद गति मिली. ऐसे में विकास कामों की इस गति को अबाधित रखने हेतु राज्य के सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में भाजपा की सत्ता स्थापित होना बेहद आवश्यक है.