* भाजपा ने तैयार किया 58 दिनों का कार्यक्रम
* युवक, महिला, गरीब, किसान इन चार वर्गो पर लक्ष्य
नागपुर/ दि.6- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान मार्च के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. उस दृष्टि से भाजपा ने तैयारी शुरू की है. अगले 58 दिनों की चुनाव प्रचार रणनीति बनाई गई है. जिससे चुनाव पहले या बाद में होने की संभावना खत्म हो गई है. चुनाव नियत समय पर अप्रैल- मई में 7,8 चरणों में होने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा उल्लेख किए गये युवक, महिला, किसान, गरीब इन चार वर्गो का दिल जीतने की देशव्यापी रणनीति भाजपा ने बनाई है. चुनाव की तिथियां घोषित होने से पहले पार्टी ने चार राष्ट्रीय महासचिवों को यह जिम्मेदारी दी है. इन चार वर्गो पर ही पीएम मोदी और भाजपा का लक्ष्य रहेगा. भाजपा ने अब की बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार का नारा दिया है.
* इन चारों पर बडी जिम्मेदारी
राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे को ओबीसी मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है. ओबीसी समाज भी गरीब वर्ग में आता है.
तरूण चुघ के पास गरीब, महिला और युवक तीन वर्ग का काम दिया गया है. उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चे का प्रभारी बनाया गया है. बचतगट अंतर्गत एक करोड महिलाओं को जोडन का उद्देश्य भी दिया गया है.
सुनील बंसल को युवा मोर्चा का प्रभारी और बंडी संजय कुमार को किसान मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है.
चार्ट
* इससे पहले कब हुई घोषणा
2014 2019
चुनाव की घोषणा 5 मार्च 10 मार्च
मतदान के चरण 7 अप्रैल से 12 मई 11 अप्रैल से 19 मई
मतगणना 16 मई 23 मई
शपथग्रहण 26 मई 30 मई
* रविवार से राज्यों के दौरे
चुनाव आयोग कल रविवार 7 जनवरी से विभिन्न राज्यों के दौरे करेगा. सबसे पहले आंध्र और तामिलनाडू का आयोग का दौरा होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीवकुमार, दोनों आयुक्त अनूपचंद्र पांडे एवं अरूण गोयल 7 से 10 जनवरी दौरान आंध्र- तामिलनाडू का दौरा करेंगे. चुनाव उपायुक्त शनिवार को दोनों राज्यों से तैयारियों का ब्यौरा लेंगे. आम चुनाव की पूर्व तैयारी हेतु चुनाव उपायुक्त ने पहले ही सभी राज्यों का दौरा कर लिया है.