अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोणकर का लुकआऊट नोटिस जारी

बाबा सिद्दीकी हत्या प्रकरण

मुंबई /दि. 17- प्रदेश को हिला देनेवाले राकांपा सांसद बाबा सिद्दीकी हत्या प्रकरण में आरोपी शुभम लोणकर का लुकआऊट नोटिस जारी किया गया. एक समाचार एजेंसी ने यह खबर देते हुए बताया कि, जांच दल लोणकर के अकोट स्थित घर तक पहुंचा था. उसके घर पर ताला था. पडोसियों से पूछताछ करते समय पुलिस को बताया गया कि, दोनों भाई शुभम और प्रवीण पुणे में रहते है. पुलिस ने प्रवीण को हिरासत में ले लिया है. शुभम का नोटिस जारी हुआ है.

* क्या होता है लुकआऊट सर्कूलर
जांच एजेंसी द्वारा दी जानेवाली यह नोटिस फरार आरोपियों के बारे में इस्तेमाल होती है. वॉन्टेड यानी पुलिस में वांछित व्यक्ति. विदेश में भी कहीं यात्रा करते समय लुकआऊट नोटिस या सर्कूलर रहने पर उसकी जांच अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं इमिग्रेशन दौरान होती है. नोटिस जारी होने से फरार व्यक्ति विदेश नहीं भाग सकता.

Back to top button