अन्य शहर

3 जुलाई को कौंडण्यपुर में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा

वृंदावन इस्कॉन श्रीधाम मंदिर का आयोजन

कौंडण्यपुर/दि.1 – अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत श्रील प्रभुपादजी की कृपा से संपूर्ण विश्वभर में भगवान जगन्नाथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ‘वसुदेव कुटुंबकम’ का प्रतीक है. यह रथयात्रा समस्त विश्व को शांति एवं सदभावना का संदेश देती है. उडीसा के जगन्नाथपुरी के जगन्नाथ मंदिर में केवल हिन्दुओं को ही प्रवेश मिलता है.
भगवान जगन्नाथ जगत के नाथ है. जगत के सारे जीवात्मा उनके अंश है. जगन्नाथ भगवान कृपामय है. रथयात्रा के दौरान सभी पर उनकी कृपा दृष्टि रहती है. विदर्भ के वृदांवन इस्कॉन धाम कौंडण्यपुर में हर साल की तरह इस साल भी 3 जुलाई रविवार को दोपहर 11 से 1 बजे रथयात्रा का आयोजन किया गया है. रथयात्रा के उपरांत भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है. जिसमें भव्य रथयात्रा व महाप्रसाद का लाभ लेने का आग्रह समस्त विदर्भवासियों से इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अक्रुरदास ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा किया है.

Related Articles

Back to top button