अन्य शहर

तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलों का नुकसान

शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने की नुकसान भरपाई की मांग

तिवसा/दि. 7– जिले में अतिवृष्टि के चलते खेतों में पानी जमा होने से फसलों का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है. तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में भी अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलों का नुकसान हुआ. गांव के अनेकों घर क्षतिग्रस्त हुए. जिसमें शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने तिवसा निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और किसानों से संपर्क साधा.
शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने नुकसान का जायजा लेकर किसानों को सात्वंना दी और जिला प्रशासन से नुकसानग्रस्त क्षेत्र का पंचनामा करने व बीमा कंपनियों से नुकसान भरपाई समय पर दिए जाने की मांग की. इस अवसर पर शिवसेना उपजिला प्रमुख प्रदीप गौरखेडे, नगरसेवक धनराज थुल, शिवसेना उप तहसील प्रमुख सोपान निस्ताने व अनेक किसान नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button