
* पहलगाम आतंकी अटैक
मुंबई/ दि. 23- पहलगाम में टेरर अटैक से एक ओर देश जहां गुस्से में आ गया है. वहीं लोगों ने कश्मीर सैर सपाटे के नियोजन रद्द कर दिए हैं. इससे सैकडों करोड के नुकसान का अंदाजा है. घटना के बाद पहलगाम में भययुक्त वातावरण है.
नागपुर से प्राप्त खबर के अनुसार कश्मीर जाने की सोच रहे सैकडों परिवारों ने आगामी दिनों के अपने टूर रद्द कर दिए हैं. वानखडे परिवार ेने कहा कि हम अपने ही देश में सुरक्षित नहीं है. वानखेडे परिवार के 12 सदस्य सप्ताह भर की कश्मीर यात्रा पर जानेवाले थे. वानखेडे ने पहलगाम हमले में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
दूसरी ओर कहा जा रहा है कि देशभर में सैकडों लोगों ने सहपरिवार कश्मीर यात्रा रद्द कर दी है. इससे सैकडों करोड का नुकसान का अंदाज मार्केट के जानकार लगा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के 6 पर्यटकोंं की कश्मीर हमले में जान चली गई.