अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

हनी ट्रैप में फंसकर गंवाए 14 हजार रुपए

यवतमाल जिले की घटना

यवतमाल/दि.30 – समिपस्थ नेर तहसील में रहने वाले एक युवक ने हनी ट्रैप में फंसकर अपने 14 हजार रुपए गंवा दिये. जानकारी के मुताबिक नेर निवासी युवक के वॉट्सएप पर एक पोस्ट आयी थी. जिसमें कहा गया था कि, एक अनाथ आश्रम में रहने वाली लडकियों का विवाह करना है, जिसके लिए जाति-धर्म व उम्र का कोई बंधन नहीं है. साथ ही संपर्क करने हेतु एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था. जिस पर उक्त युवक ने फोन किया, तो दूसरी ओर से एक लडकी ने उसके साथ बात की. पश्चात उसी नंबर से उक्त युवक के मोबाइल पर एक युवती का सुंदर फोटो भेजा गया. जिसे देखकर उक्त युवक ने लडकी पसंद रहने की बात कही, तो उसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए वैवाहिक खर्च के नाम पर 14 हजार रुपए ऑनलाइन भेजने हेतु कहा गया. जिसके लिए एक क्यूआर कोड भेजा गया. जिसे स्कैन करते हुए उक्त युवक ने 14 हजार रुपए भेज दिये. वह क्यूआर कोड रहने वाला अकाउंट किसी महिला के ही नाम पर था. लेकिन रकम ट्रान्सफर होते ही क्यूआर कोड को डिलीट किया गया और फिर उक्त युवती ने फोन उठाना भी बंद कर दिया. जिसके बाद अपने साथ हुई जालसाजी ध्यान में आते ही उक्त युवक ने नेर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button