अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार
लिट्टे पर और 5 वर्ष बैन
दिल्ली/ दि. 14 – भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल रहे लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमील इलम लिट्टे पर और 5 वर्षो के लिए प्रतिबंध बढा दिया गया है. देश के गृह विभाग ने गैर कानूनी गतिविधि प्रतिबंधक कानून 1967 की धारा तीन और उपधारा 1 और 3 लागू कर यह प्रतिबंध बढाया है. गृह मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा कि लिट्टे अभी भी देश की अखंडता और सुरक्षा में बाधक कार्रवाईयों में लिप्त है. मई 2009 में श्रीलंका में सेना की पराजय के बावजूद लिट्टे ने तमील लोगों के लिए स्वतंत्र देश ‘इलम’ की स्थापना का उद्देश्य नहीं छोडा है. गोपनीय रूप से फंड जमा किया जा रहा है.