अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मलेरिया से जुझ रहा महाराष्ट्र

साल भर में साढे 4 हजार मरीज, 6 मरीजों की मौत

पुणे /दि.18- इस समय समूचे राज्य में मच्छरों के जरिए फैलने वाले मलेरिया नामक संक्रामक बीमारी का जमकर संक्रमण चल रहा है. इस वर्ष राज्य में मलेरिया से संक्रमित 4 हजार 441 मरीज पाए जा चुके है. जिनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों की पैदावार को नियंत्रित करने के तमाम प्रयास बेअसर दिखाई दे रहे है. राज्य में मलेरिया का सर्वाधिक असर गडचिरोली व गोंदिया जैसे जिलों के साथ-साथ बृहन्मुंबई व ठाणे में भी दिखाई देता है.
राज्य में मलेरिया के लगातार बढते प्रभाव को देखते हुए प्रत्येक आदिवासी स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रयोगशाला विशेषज्ञ को उपलब्ध कराया गया है. साथ ही दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्र में मलेरिया के त्वरित निदान हेतु रैपिड डाइग्नोस्टीक की आपूर्ति सरकार द्बारा की जा रही है. इसके अलावा राज्य के लगभग सभी शहरों व जिलों में किटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button