‘एक देश, एक चुनाव’ को महायुति सरकार का समर्थन

मुंबई /दि.20- देश में ‘एक देश, एक चुनाव’ के सूत्र को अमल में लाए जाने को राज्य की महायुति सरकार का पूरा समर्थन है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस संदर्भ में गत रोज ही संसदीय समिति के समक्ष अपनी भूमिका स्पष्ट की और कहा कि, ‘एक देश, एक चुनाव’ का सूत्र देश की दृष्टि से लाभदायक है तथा सुदृढ लोकतंत्र के लिए आवश्यक भी है. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने यह भी कहा कि, लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ लिए जाने पर पैसों की भी बचत होगी तथा अलग-अलग चुनावों की वजह से बार-बार आचार संहिता लागू होने के चलते ठप होनेवाले विकास कामों पर भी रोक लगेगी. इसके अलावा एक साथ एक ही समय चुनाव लिए जाने के चलते लगातार पांच वर्ष के लिए नीतिगत निर्णय लेना और उन पर परिणामकारक अमल करना भी संभव होगा.
* विपक्ष ने दर्शाया विरोध
वहीं कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि, इससे पहले भी पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ही लोकसभा अथवा विधानसभा को भंग किए जाने के कई उदाहरण है. यदि भविष्य में भी ऐसी कोई स्थिति पैदा होकर मध्यावधी चुनाव की संभावना बनती है, तो उस स्थिति में ‘एक देश, एक चुनाव’ की संकल्पना का क्या होगा.

Back to top button