ठाणे / 10- उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संकेत दिए है कि निकाय चुनाव में भी महायुति मिलकर लडेगी. तीनों प्रमुख घटक दल बीजेपी, शिवसेना शिंदे गट और राकांपा अजीत पवार सहित छोटे दल भी मिलकर मनपा, जिला परिषद, पालिका, पंचायत चुनाव लड सकते हैं. शिंदे ने कहा कि महायुति के जरिए चुनाव में भगवा फहराने का लक्ष्य है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अधिकांश स्थानीय निकाय में प्रशासक राज चल रहा है. प्रभागों की आरक्षण व्यवस्था और रचना को कोर्ट में चुनौती दी गई है. इसी माह सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है. ऐसे में चुनाव के लिए कार्यकर्ता टकटकी लगाए बैठे हैं. शिंदे ने ठाणे के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कुछ लोग कहते थे कि सुप्रीम कोर्ट जाने दे, जनता की अदालत में जायेंगे. विधानसभा चुनाव में 60 विधायक चुने जाने से स्पष्ट हो गया कि असली शिवसेना किसकी है. कुछ लोगों ने सत्ता के स्वप्न सजाएं थे. उनके मंत्रिमंडल तैयार हो गये थे. होटल भी बुक हो गये थे. किंतु जनता तथा लाडली बहनों ने उनकी बुकिंग रद्द करने का ताना एकनाथ शिंदे ने मारा. उन्होंने कहा कि वे हर बार कह रहे थे कि महिलाए, युवा सभी हमारे साथ है, उस समय कोई ध्यान नहींं दे रहा था. अब हमारे सभी विरोधी चारों खाने चित हो गये है. अब निकाय चुनाव में भी भगवा लहराना है.