महायुति का फैसला दिल्ली में, फडणवीस रवाना
लोकसभा चुनाव का सीट शेयरिंग
मुंबई/दि. 6 – शीघ्र घोषित होनेवाले लोकसभा के चुनाव हेतु महायुति का सीट शेयरिंग फार्मूला राज्य में फाईनल नहीं हो सका. भाजपा अधिकाधिक स्थानों पर चुनाव लडने की इच्छूक होने से राकांपा अजीत पवार गट और शिवसेना शिंदे गट के साथ तालमेल नहीं हो पाया. इसलिए सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए दिल्ली में निर्णय होने की संभावना है. खबर है कि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष शेलार, चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दरेकर आदि बडे नेता मुंबई रवाना हुए हैं.
* अमित शाह ने की चर्चा
मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता, गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर आए थे. वें मुंबई गए. वहां भी उन्होंने दोनों नेताओं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजीत पवार से अलग-अलग बातचीत की. इस चर्चा के बावजूद सीट शेयरिंग का हल नहीं निकला. खबरो में दावा किया गया कि, भाजपा 30-32 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडने पर कायम है. भाजपा के रणनीतिकार शिंदे गट को 11 और अजीत पवार राकांपा को 5 सीटें देने राजी है. ऐसे में भाजपा प्रदेश कोर कमिटी की दिल्ली में होनेवाली बैठक की ओर निगाहें लगी है.