नागपुर/ दि.14-विधायक बच्चू कडू सतत चर्चा में बने हैं. सदन में किसान हित में उनका संबोधन चर्चित और वायरल हो रहा है. कडू ने ताजा बयान में कहा कि प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए बाबासाहब आंबेडकर के वंशज प्रकाश आंबेडकर को मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि दलित मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है क्या ? प्रहार संगठन के सर्वेसर्वा कडू ने कहा कि अपनी आलोचना वे बर्दाश्त कर लेंगे. किंतु जाति पर बोलेंगे, मराठों ने ऐसा किया, मराठों ने वैसा किया तो मराठा समाज जैसे अन्याय सहन करनेवाले समाज के रूप में नजर आयेंगे. राजकारण होता रहेगा. कडू ने कह दिया कि आप अर्थात प्रकाश आंबेडकर चाहे तो मुख्यमंत्री बन जाए. यह भी जोडा कि विष पिलाकर मुख्यमंत्री न बनें. अमृत सेवन कर मुख्यमंत्री बने. घर जलाएं गये तो इसका निषेध होना ही चाहिए. घर जलाने तक हाथ जाते हैं तो ऐसे हाथ तोड दिए जाने चाहिए.
कडू ने कहा कि मराठा समाज के युवकों ने आत्महत्या कर ली. कितनी भयानक स्थिति हैं. 50 आत्महत्या हो गई. कोई इस पर नहीं बोलता. इतने हम जातिवादी हो गए हैं. किसी आंदोलन में लाठी चार्ज होता है तो उसकी जांच होनी चाहिए. आपके बाजू में गृह मंत्री बैठे हैं. वित्त मंत्री बैठे हैं. फिर कैसे कहा जा रहा कि फंड नहीं दिया गया. भडकाया किसने? यह भाषा मंत्री मंडल की बैठक में होनी चाहिए. आम लोगों के सामने नहीं.