अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मलिक पिता-पुत्री आजमायेंगे किस्मत

शिवाजी नगर से लडेंगे चुनाव

मुंबई/ दि. 18- अणु शक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र केर विधायक राकांपा अजीत पवा गट के नेता नवाब मलिक अपना निर्वाचन क्षेत्र पुत्री सना मलिक के लिए छोडकर स्वयं शिवाजी नगर से चुनाव लडेंगे, इस तरह के संकेत मिल रहे हैं. शिवाजी नगर से समाजवादी पार्टी के अबू आजमी विधायक हैं. जिससे तय है कि मलिक और आजमी के बीच जोरदार मुकाबला देखने मिल सकता है.

राकांपा में दो फाड के बाद नवाब मलिक ने अजीत पवार का साथ दिया. भाजपा द्बारा तगडा विरोध रहने पर भी अजीत पवार ने मलिक को दूर नहीं किया. अब सीट शेयरिंग में राकांपा अणुशक्ति नगर एवं शिवाजी नगर दोनों क्षेत्र अपने ताबे में लेने प्रयत्नशील है. 2009 की पुनर्रचना में अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व में आया था. तब से इस सीट पर शिवसेना और राकांपा के बीच तगडा मुकाबला देखने मिला.
मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र
2014 के चुनाव में शिवसेना के काते ने नवाब मलिक को परास्त किया था. 2019 में मलिक चुनाव जीत गये. मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र होने के साथ नवाब मलिक ने यहां अपनी पकड मजबूत की है. वे स्वयं मानख्ाुर्द- शिवाजी नगर पीठ से अबू आजमी के खिलाफ चुुनाव लडनेवाले हैं.

 

Related Articles

Back to top button