नरभक्षी बाघ अंतत: पकडा गया
शिवरामटोला में एक महिला का किया था शिकार

गोंदिया/दि.24 – कल रविवार 23 मार्च की सुबह शिवरामटोला गांव निवासी अनुसया धानू कोल्हे (45) नामक महिला महुआ फूल संकलित करने गांव के पास स्थित वन विकास महामंडल के जंगल परिसर में गई थी. जहां पर घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला करते हुए उक्त महिला को मौके पर ही जान से मार दिया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाघ पकडने में महारत हासिल रहनेवाली रेस्क्यू टीम को बुलाया और इस टीम ने जंगल परिसर में अपना जाल बिछाकर रविवार की शाम ही इस बाघ को पकडने में सफलता हासिल की. जिसके बाद वन अधिकारी व कर्मचारियों सहित परिसरवासियों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू किए गए बाघ की उम्र डेढ से पौने दो वर्ष के आसपास है. साथ ही उसका वजन सवा क्विंटल के लगभग है. पकडे गए बाघ को प्राथमिक उपचार हेतु पहले नवेगांव बांध परिसर स्थित उपचार केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे नागपुर ले जाया जाएगा, ऐसी जानकारी सामने आई है.