छत्रपति शिवाजी की किसी से तुलना नहीं हो सकती
स्वामी गोविंददेव गिरी के बयान पर भडके उद्धव ठाकरे
मुंबई/दि.23 – गत रोज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राममंदिर के लोकार्पण व राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज ने पीएम मोदी की प्रशंसा करने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुडे एक प्रसंग का उल्लेख किया था. जिस पर भडकते हुए शिवसेना उबाठा के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ किसी भी व्यक्ति की तुलना नहीं की जा सकती है और ऐसी तुलना को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, यदि छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं रहे होते, तो आज अयोध्या में राममंदिर की स्थापना नहीं हो पाती. इतने वर्षों के दौरान पीएम मोदी ने पूरी दुनिया का दौरा किया है. लेकिन वे कभी भी अयोध्या नहीं गए थे. परंतु आज जब अयोध्या में राममंदिर बनकर तैयार हो गया, तो उसका श्रेय लेने के लिए पीएम मोदी सबसे पहले अयोध्या पहुंच गये. लेकिन अब राम की बात पूरी हो चुकी है. अत: अब काम की बात होनी चाहिए.