पुतला प्रकरण, तीसरा आरोपी अरेस्ट

मुंबई/ दि. 18 – मालवन के छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला धराशाही होने के सिलसिले में पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से वेल्डर परमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है. वेल्डर ने वेल्डिंग ठीक ढंग से नहीं करने की वजह से ही शिवाजी महाराज की मूर्ति टूट गई थी. इस प्रकार का आरोप पुलिस ने किया हैं. आरोपी यादव को कोर्ट में प्रस्तुत करने पर तीन दिनों की कस्टडी रिमांड पर भेजा गया. इससे पहले पुलिस शिल्पकार जयदीप आपटे और ठेकेदार को गिरफ्तार कर चुकी है. 8 माह पहले तैयार हुए पुतले के गत 26 अगस्त को धराशाही होने के बाद राज्य में राजनीतिक बवाल हुआ था.