मराठा आरक्षण के लिए मनोज जरांगे फिर मैदान में
4 जून से शुरु करेंगे अनिश्चिकालीन अनशन
जालना/दि.14-मराठा समाज को आरक्षण मिलने के लिए पिछले कुछ महिने से संघर्ष करने वाले मनोज जरांगे पाटिल फिर एकबार आंदोलन करने की तैयारी में है. मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे, यह जानकारी उन्होंने मीडिया से बातचीत दौरान दी. 4 जून को यानी लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दिन अनशन की शुरुआत होंगी, ऐसा भी मनोज जरांगे ने बताया. महत्वपूर्ण बात है कि, राज्य सरकार ने दिए 10 प्रतिशत आरक्षण का मराठा समाज को कोई लाभ नहीं हो रहा, यह आरोप भी उन्होनें बातचीत दौरान किया.
जरांगे ने कहा कि, मेरी यह लडाई समाज को न्याय दिलाने के लिए है. आगामी 4 जून से फिरसे बेमियादी अनशन करूंगा. सभी दल में मराठा समाज के नेता है. मराठा कोई भी हो लेकिन उसे राज्य सरकार ने दिए 10 प्रतिशत आरक्षण का कोई लाभ नहीं हुआ. इसमें भाजपा के गरीब मराठा समाज के बच्चों का भी नुकसान हुआ है. सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है, लेकिन अब तक आरक्षण लागू नहीं हुआ.
* मराठा समाज का आशीर्वाद मेरे साथ
आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे रहने पर भी सुबह 9 बजे अनशन की शुरुआत होगी. 6 करोड मराठा समाज का आशीर्वाद मेरे साथ है.
* गांव-गांव शांतिपूर्ण आंदोलन
मराठा समाज को आह्वान करने की जरूरत नहीं. उन्हें सबकुछ पता है. एक बच्चे की तरह वे मेरा ध्यान रखते है. अनशन शुरु होने के बाद मराठा समाज गांव-गांव शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे, यह विश्वास मनोज जरांगे ने व्यक्त किया.
राज्य सरकार ने दिया था 10 फीसदी आरक्षण
20 फरवरी 2024 को हुए विधानमंडल के विशेष अधिवेशन में मराठा समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक आमसहमति से मंजूर किया गया था. पदभर्ती और शैक्षणिक संस्था में प्रवेश के लिए 27 फरवरी को संशोधित बिंदूनामावली जारी की गई थी. इस संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मराठा समाज को आरक्षण लागू हुआ है. इस आरक्षण का फायदा मराठा समाज के युवाओं को नौकरी और शिक्षा में होगा, इसका मुझे समाधान है.