मनोज जरांगे पाटिल की सरकार को चेतावनी
कहा-कानून नहीं किया बना तो आंदोलन की दिशा 21 से तय करेंगे

मुंबई/दि.19-मनोज जरांगे पाटिल 10 फरवरी से बेमियादी अनशन कर रहे है. उनका कहना है कि, हमारे अधिकार के आरक्षण के लिए हम लड रहे है. महाराष्ट्र के सभी पार्टी के विधायक और मंत्रियों से हमारी मांग है कि, मराठा समाज की जो मांग है उस पर अमल किया जाए. अध्यादेश का अमल करें. यदि यह भूमिका नहीं रखी, तथा इससे विपरित कुछ भी बोल रहे है तो हम उन सभी नेताओं को मराठा विरोधी है, ऐसा घोषित करेंगे. 6 महिने से हम अधिकार के आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे है. अब सरकार ने कानून नहीं लाया तो हमें आंदोलन करना ही पडेगा, यह चेतावनी जरांगे ने सरकार को दी. सरकार अब मराठा समाज के सब्र का अंत न देखें. जैसे सरकार की कुछ सीमाएं है, उसी तरह हमारी भी कुछ सीमाएं है. अपने सगों के अध्यादेश का अमल करना ही होगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम उन मंत्रियों और विधायकों को मराठा विरोधी मानेंगे, ऐसा जरांगे ने कहा. उनके साथ कोई संवाद या चर्चा भी नहीं होगी, यह बात भी मनोज जरांगे ने स्पष्ट की.