3 को अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करेंगे मनोज जरांगे
मुस्लिम व बौद्ध धर्मगुरुओं से भेंट के बाद जरांगे ने किया ऐलान
* इस बार बडा परिवर्तन होने का पत्रवार्ता में जताया विश्वास
जालना/दि.31 – आगामी 3 नवंबर को हम ये घोषित करेंगे कि, मराठा समाज द्वारा किस निर्वाचन क्षेत्र में किस प्रत्याशी का समर्थन किया जाएगा. जिसके उपरान्त मराठा आरक्षण की मांग का समर्थन करने वाला केवल एक वहीं प्रत्याशी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी अखाडे में रहेगा तथा अन्य प्रत्याशियों को अपने नामांकन पीछे लेने होंगे. जिसके उपरान्त पूरा मराठा समाज उस एक प्रत्याशी की जीत के लिए जी जान से काम करेगा. इस आशय की घोषणा मराठा आरक्षण की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे द्वारा की गई. मुस्लिम एवं बौद्ध धर्मगुरुओं से मुलाकात के बाद मनोज जरांगे ने सज्जात नोमानी व आनंदराज आंबेडकर के साथ एक संयुक्त पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उक्त घोषणा करने के साथ ही दावा किया कि, हम अपनी मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ रहे है और इस बार के चुनाव में मराठा समाज सहित मुस्लिम एवं बौद्ध समाज की एकजूटता के चलते निश्चित तौर पर एक बडा परिवर्तन दिखाई देगा. इसके साथ ही मनोज जरांगे ने अब तक राज्य की सत्ता में रह चुके राजनीतिक दलों से यह सवाल भी पूछा कि, विविध राजनीतिक दलों ने अब तक मराठा समाज को केवल आश्वासनों के ही भरोसे रखा है और आरक्षण जैसी मूलभूत मांग को किसी भी राजनीतिक दल ने पूरा नहीं किया है. ऐसे में अब मराठा समाज द्वारा संगठित होकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसमें मराठा समाज को मुस्लिमों एवं बौद्धों का भी पूरा साथ मिल रहा है.