अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मनोज जरांगे के भाई ने की सीएम से भेंट

अनशन का चौथा दिन

* रखी किसानों की भी समस्याएं
छत्रपति संभाजी नगर/दि. 20 – मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे की छठवीं भूख हडताल चौथे दिन में प्रवेश करने के बीच उनके भाई भाऊसाहब जरांगे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. जरांगे ने अपनी विविध मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी. मराठवाडा मुक्ति संग्राम दिन कार्यक्रम हेतु मुख्यमंत्री पधारे थे. उस समय भाऊसाहब ने शिंदे से भेंट करने की जानकारी अब सामने आ रही है. उन्होंने निवेदन में कहा था कि, मांगे मान्य न होने पर अनशन पर बैठेंगे. किसानों के संदर्भ में यह निवेदन रहने की जानकारी देते हुए जायकवाडी प्रकल्प का पानी सिंदफणा नदीपात्र में छोडे जाने की मांग भाऊसाहब जरांगे ने रखी थी.
* राजरत्न आंबेडकर पहुंचे आंतरवाली सराटी
इस बीच राजरत्न आंबेडकर ने आज आंतरवाली सराटी पहुंचकर अनशनरत मनोज जरांगे से भेंट की. जरांगे की हालत देखकर आंबेडकर भावुक हो जाने की बात खबर की गई है. यह भी बताया गया कि, आंबेडकर ने जरांगे को अनशन खत्म करने का अनुरोध किया.

Related Articles

Back to top button