अन्य शहरअमरावती

प्रज्वल गुल्हाने समेत कई कार्यकर्ता युवा सेना में शामिल

सीएम एकनाथ शिंदे व सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे पर जताया विश्वास

तिवसा/दि.8-तिवसा विधान क्षेत्र के तिवसा विश्रामगृह में प्रज्वल गुल्हाने समेत सैकडों युवाओं ने आज युवा सेना में प्रवेश किया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं युवा नेता सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए युवा सेना में शामिल हुए. तथा आने वाले विधानसभा में शिवसेना के उम्मीदवारों को पूरी ताकत से विजयी बनाने का विश्वास व्यक्त किया.
इस समय विविध विषयों पर चर्चा भी की गई. इस समय शिवसेना जिला प्रमुख अरूण पडोले, युवा सेना जिलाध्यक्ष प्रवीण दिधाते, शिवसेना उपजिला प्रमुख छत्रपति पटके, सह संपर्क प्रमुख दीपक मदनेकर, उपजिला प्रमुख गुणवंत हरणे, बडनेरा शहर प्रमुख गुड्डू कत्तलवार, चांदुर रेल्वे शहर प्रमुख गोलू यादव, मालविय, गोलाम, व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और युवा सैनिक उपस्थित थे.

Back to top button