सातारा./दि. 17 – अजीत पवार गुटवाली राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल द्वारा शरद पवार के साथ की गई भेंट को लेकर अलग-अलग तर्क लगाए जा रहे है. वहीं अब कांग्रेस के विधान मंडल गुट नेता बालासाहब थोरात ने एक बडा दावा करते हुए कहा कि, महायुति में इस समय काफी गडबडियां चल रही है और महायुति के कई नेता अब हमारे संपर्क में आने लगे है. कराड के दौरे पर पहुंचे विधायक थोरात ने कहा कि, यदि भुजबल ने शरद पवार के साथ मुलाकात की वजह बताई होगी तो अच्छी बात है. लेकिन इसके पीछे कोई दुसरा कारण भी रह सकता है. साथ ही थोरात ने यह भी कहा कि, कुछ कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने की विश्वसनीय जानकारी सामने आई है. जिससे संबंधित रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व के पास भेज दी गई है और जल्द ही क्रॉस वोटिंग करनेवाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.