मराठा यानि कुणबी अभिलेख मिला
चिखलगोठन गांव में मोडी भाषा में मिले कागजात
* 1889 का है अभिलेख
तासगांव/दि. 13- तहसील के चिखलगोठन गांव में कुणबी यानि मराठा का ऐतिहासिक सबूत सहित सिक्कायुक्त अभिलेख मिला है. इसमें कुणबी यानि मराठा ऐसा स्पष्ट दर्ज है. चिखलगोठन गांव में मराठा और कुणबी एक ही होने की बात साबित करने वाले कागजात मोडी लिपी में प्राप्त होने की पक्की खबर है.
कागजात के अनुसार ‘जाई कोम रामा बुरलीकर, इचा मुलगा आनंदा रामा चौगुला’ के नमा के आगे कुणबी अर्थात मराठा ऐसा अभिलेख 1889 का मिला है. मोडी लिपी के वाचक आशीष शिंदे ने इस अभिलेख को प्रमाणित किया है. तासगांव के तहसीलदार रवींद्र राजने ने भी अभिलेख प्राप्त होने की पुष्टि की है.
आशीष शिंदे ने बताया कि 1889 के दस्तावेजों में गांव में दो अभिलेख मिले. जिसमें अंतिम कुणबी अर्थात मराठा ऐसा दर्ज है, जिससे आगे सभी अभिलेख मराठा ऐसे ही है. गांव में 80 अभिलेख प्राप्त हुए है. डॉ. श्रीमंत कोकाटे ने भी कहा कि प्रदेश में कुणबी और मराठा अलग नहीं है. अनेक वर्षो से कई अध्ययनकर्ता यह कह रहे हैं. इतना पक्का सबूत आज तक नहीं मिला था. यह प्रदेश का पहला राजस्व सबूत है.