अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एमपीएससी पदभर्ती में मराठा आरक्षण लागू

250 जगह की बढोत्तरी कर सुधारित विज्ञापन प्रकाशित

नागपुर/दि.10- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग व्दारा (एमपीएससी) महाराष्ट्र राजपत्रित नागरी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2024 का शुध्दिपत्रक जाहिर कर उसमें सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टी से मागास वर्ग के लिए (एसईबीसी) आरक्षण लागू किया गया है. 29 दिसंबर 2023 के विज्ञापन में 250 जगहों की बढोत्तरी कर सुधारित विज्ञापन प्रकाशित किए गए है. विशेष यह की मराठा उम्मीदवारों को अब मागासवर्गीय के लिए लागू रहने वाले आयुमर्यादित की सहुलियत का लाभ देकर वयोमर्यादा पार करने वाले भी नये आवेदन कर सकते है.
लोकसभा चुनाव व मराठा समाज के आंदोलन की दखल लेते हुए राज्य शासन ने फरवरी 2024 में मराठा आरक्षण का कानून किया. मगर आरक्षण लागू होने के पूर्व एमपीएससी की अनेक विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद भी विविध विभाग की परीक्षा प्रलंबित है. अब इन सभी विज्ञापनों में एसईबीसी आरक्षण लागू किया गया है.

नये आवेदन करने की संधी
विज्ञापन के अनुसार खुले अथवा आर्थिक दृष्टी से दुर्बल घटक से आवेदन करने वाले उम्मीदवार व्दारा सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टी से मागासवर्ग के आरक्षण का लाभ ले सकते है.
इसके लिए एमपीएससी के अधिकृत वेबसाईट पर लिंक दिए गए है. इस पर नये आवेदन किए जा सकते है. सामाजिक व शैक्षणिकदृष्टी से मागासवर्ग का दावा करने संबंधित उम्मीदवार का मूल आवेदन में दावा रद्द समझा जा सकता है.
सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टी से मागासवर्गीय आरक्षण लागू होने पर अब ऐसे उम्मीदवार को मागासवर्गीय के लिए लागू रहने पर वोयमर्यादा में सहुलियत का लाभ दिया जाएगा. जिसके कारण वयोमर्यादा की शर्त पार करने वाले उम्मीदवार नये आवदेन कर सकते है.

Back to top button