उद्धव ठाकरे की वजह से बिगडा मराठा आरक्षण का मामला
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने लगाया आरोप
नागपुर/दि.8 – आज महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर जिस तरह की हिंसक घटनाएं घटित हो रही है और जिस तरह से ओबीसी व मराठा समाज एक-दूसरे के सामने खडे है. उसके लिए पूरी तरह से उद्धव ठाकरे ही जिम्मेदार है. इस आशय का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए भाजपाकी पीठ में छूरा घोंपने के साथ-साथ मुख्यमंत्री बनने के बाद मराठा समाज के साथ भी गद्दारी की थी और आज वहीं उद्धव ठाकरे मराठा समाज को आरक्षण दिए जाने की भाषा का प्रयोग कर रहे है.
गत रोज यहां पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री रहते हुए देवेंद्र फडणवीस ने मराठा समाज को आरक्षण देने का काम किया था. जिसे हाईकोर्ट में भी टिकाए रखा. यदि वर्ष 2019 के चुनाव पश्चात बहुमत के आधार पर उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनने दिया होता, तो मराठा समाज का आरक्षण सुप्रीम कोर्ट में भी देवेंद्र फडणवीस द्वारा टिका कर रखा जाता. परंतु उद्धव ठाकरे ने खुद मुख्यमंत्री बनने की जल्दबाजी करते हुए जहां एक ओर भाजपा के साथ धोखाधडी की, वहीं दूसरी ओर वे सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण को टिकाए रखने में भी नाकाम रहे. इसके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी कहा कि, हाल ही में हुए ग्रामपंचायत के चुनाव में कांग्रेस व महाविकास आघाडी को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और महाविकास आघाडी के पास रहने वाली अधिकांश ग्रामपंचायतों भाजपा के पास आ गई है. ऐसे में कांग्रेस और नाना पटोले ने अपनी हार को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए.