अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मराठा आरक्षण अधिसूचना को हाईकोर्ट में चुनौती

एड. ससाने ने दायर की याचिका

मुंबई/दि.31- मराठा आरक्षण संबंधित अधिसूचना को अन्य पिछडा वर्ग अर्थात ओबीसी संगठनों व्दारा कोर्ट में ललकारा जा रहा है. ओबीसी वेलफेयर फाउंडेशन के एड. मंगेश ससाने ने याचिका दायर कर दी है. जल्द सुनवाई हो सकती है. याचिका में अधिसूचना के शब्द सगे सोयरे व गणगोत की व्याख्या न बदलने की गुहार की गई है.
* मनोज जरांगे के आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने सगे संबंधियों को भी मराठा आरक्षण का लाभ देने कुणबी प्रमाणपत्र का निर्णय किया था. सरकार के निर्णय के विरोध में ओबीसी संगठन आक्रमक हो गए. गत कुछ दिनों से उनकी सतत बैठकें हो रही है. अब बंबई होईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया कि यह निर्णय संविधान के विरोध में है. संविधान के खिलाफ जाकर सगे संबंधियो की परिभाषा बदली नहीं जा सकती. याचिका पर शीघ्र सुनवाई हो सकती है.

Back to top button