मुंबई/दि.18- मराठी फिल्म निर्माता, निर्देशक विवेक दतात्रय वाघ (54) का आज अल्प बीमारी पश्चात निधन हो गया. वे अपने पीछे मां, पत्नी, पुत्री और दामाद ऐसे परिवार छोड गए हैं. विवेक ने अवयवदान का निर्णय किया था. जिसे परिवार ने पूर्ण किया. उनके पार्थिव पर आज शाम वैकुंठ स्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह जानकारी करीबीयों ने दी. अभिनेता मिलींद शिंत्रे ने पोस्ट शेयर कर विवेक वाघ के निधन की जानकारी देते बताया कि पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में विवेक का निधन हुआ. मृत्युपरांत अवयवदान किया गया.
शाला और फेंड्री फिल्मों से प्रसिध्दी
विवेक वाघ ने कॉलेज लाइफ में पुरुषोत्तम करंडक जीता था. उन्होंने नकळत सारे घडले नाटक का निर्माण किया था. सिध्दांत फिल्म से उन्होंने निर्देशन का आगाज किया. शाला फिल्म का निर्माण उन्होंने ही किया था. फेंड्री से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिध्दी मिली. जबकि जक्कल नामक फिल्म से विवेक ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीत कर तहलका मचाया था. पुणे में 70 के दशक में जोशी-अभ्यंकर हत्याकांड पर उन्होंने यह शोष फिल्म निर्देशित की थी. बाद में इसी फिल्म को वेब सीरीज में बदलने का उनका मानस था. मराठी फिल्म जगत में वाघ के निधन से शोक व्याप्त है.