धान घोटाले में मार्केटींग अधिकारी गिरफ्तार
और भी कई अधिकारी जांच एजेंसियों के निशाने पर
गडचिरोली /दि.8- जिले की चामोर्शी तहसील अंतर्गत मार्कंडा कंसोबा स्थित धान खरीदी केंद्र में उजागर हुए 6 करोड रुपयों के खरीदी घोटाले की व्याप्ति दिन ब दिन बढती ही जा रही है. इस मामले में इससे पहले दो अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं अब 7 जून की रात और एक अधिकारी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया. जिसके चलते पकडे गये आरोपियों की संख्या 3 हो गई है. इन आरोपियों में महामंडल के तत्कालिन प्रादेशिक व्यवस्थापन गजानन कोटलावार व तत्कालीन केंद्र प्रमुख व्यंकटी बुरले सहित महामंडल के विपनन निरीक्षक एवं प्रतवारिका राकेश सहदेव मडावी का समावेश है. इस मामले में इससे पहले पकडे गये आरोपियों को 15 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश जारी हुआ है. वहीं अब गिरफ्तार किये गये विपनन अधिकारी से पुलिस इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
इसके साथ ही यह भी पता चला है कि, धान खरीदी घोटाले से संबंधित इस मामले में अन्य कुछ अधिकारी भी जांच एजेंसी के निशाने पर है. जिसमें से कुछ अधिकारी का इस घोटाले में सहभाग रहने की जानकारी भी सामने आयी है.