मातोश्री पर विश्वास रखने वाले निष्ठावाण राजन सालवी का इस्तीफा
उद्धव ठाकरे का साथ छोडेंगे
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/7802.jpg?x10455)
* रत्नागिरी जिले के अनेक साल रहे विधायक
रत्नागिरी/दि.12 – ठाकरे गुट के रत्नागिरी जिले के पूर्व विधायक राजन सालवी ने आज बुधवार 12 फरवरी को बाल्टी उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ दिनों से राजन सालवी ठाकरे गुट छोडेंगे, ऐसी चर्चा जारी है. वे शिंदे गुट में प्रवेश करेंगे ऐसा भी कहा जा रहा है. ऐसे में अब उनके द्वारा उपनेता पद का इस्तीफा दिये जाने से वे शिंदे गुट में प्रवेश करेंगे. यह निश्चित माना जा रहा है. राजन सालवी गुरुवार 13 फरवरी को दोपहर 3 बजे एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में प्रवेश करेंगे, ऐसा कहा जा रहा है.
राजन सालवी का इस्तीफा उद्धव ठाकरे के लिए बडा झटका है. रत्नागिरी जिले में राजन सालवी ने अनेक साल विधायक के रुप में शिवसेना का प्रतिनिधित्व किया है. कोंकण के लांजा, राजापुर और साखरपा परिसर में राजन सालवी को मानने वाला बडा तबका है. सालवी यह मातोश्री के निष्ठावाण के रुप में पहचाने जाते थे. लेकिन हाल ही में विनायक राउत से हुए विवाद में उद्धव ठाकरे द्वारा राउत का पक्ष लिये जाने से सालवी आहत हो गये थे. आखिर में सालवी ने पार्टी छोडने का निर्णय लिया. उनके इस्तीफे से कोंकण में ठाकरे गुट को बडा नुकसान होेने वाला है. महाराष्ट्र विधानसभा के 2024 के चुनाव में राजन सालवी की पराजय हुई थी. शिवसेना शिंदे गुट के नेता किरण सामंत ने राजन सालवी को राजापुर निर्वाचन क्षेत्र से पराजीत किया था.