मविआ का नेता हुआ तय, भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश
नाराजी दूर करने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

मुंबई /दि. 11- हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के किसी भी घटक दल के इतने सदस्य नहीं चुने गए है कि किसी भी दल को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद मिल सके. ऐसे में अब मविआ के तीनों प्रमुख दलों द्वारा साथ मिलकर नेता प्रतिपक्ष के पद हेतु दावा किया गया है. हालांकि अब तक इस बात का फैसला नहीं हुआ था कि, इस पद पर किसे मौका मिलेगा. लेकिन अब उद्धव ठाकरे गुट के विधायक भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष की गई है, ऐसी जानकारी खुद भास्कर जाधव ने मीडिया के साथ बातचीत में दी.
इस बारे में विधायक भास्कर जाधव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद हेतु महाविकास आघाडी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के पास उनके नाम का पत्र दिया गया है. परंतु अब बजट सत्र के खत्म होने में काफी कम दिनों का समय शेष बचा है. ऐसे में यदि बजट सत्र के खत्म होने तक सरकार द्वारा केवल इसकी घोषणा ही की जाए और अगले सत्र में नियुक्ति की जाए तो भी माना जा सकेगा कि सत्ताधारी दल ने लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान किया.
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर किसे मौका मिलता है, इसे लेकर काफी तर्कवितर्क लगाए जा रहे थे तथा शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे व विधायक आदित्य ठाकरे का नाम भी चर्चा में था. इसी बीच भास्कर जाधव ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि, उन्हें उनकी क्षमता के अनुरुप काम करने का मौका नहीं मिला है. जिसके बाद भास्कर जाधव द्वारा पाला बदलने की संभावना भी जताई जा रही थी. हालांकि, भास्कर जाधव ने अपने द्वारा पार्टी बदलने की खबरों को निराधार बताया था. इन्हीं तमाम बातों के मद्देनजर अब भास्कर जाधव की नाराजगी को दूर करने हेतु पार्टी द्वारा उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा चल रही है.