अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्धव ठाकरे को सीएम पद का प्रत्याशी घोषित करे मविआ

इंडी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी ने उठाई मांग

मुंबई /दि.12- इस समय महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर जबदर्स्त रणसंग्राम चल रहा है और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की रेस में कौन होगा, इसे लेकर अच्छी खासी चर्चाएं भी चल रही है. हालांकि प्रतिस्पर्धा में रहने वाले दोनों प्रमुख गठबंधनों ने अब तक मुख्यमंत्री पद हेतु किसी नाम व चेहरे को आगे नहीं किया है. इसी दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मांग उठाई है कि, यदि हरियाणा विधानसभा चुनाव की पुनरावृत्ति को महाराष्ट्र में टालना है, तो महाविकास आघाडी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार व प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिए.
एक न्यूज चैनल को दिये गये साक्षात्कार में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि, यह उनका व्यक्तिगत विचार है कि, यदि मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनाव के बाद घोषित किया जाता है, तो महाविकास आघाडी में शामिल घटक दलों द्वारा ही एक दूसरे के विधायकों को फोडा जा सकता है. हरियाणा में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां पर कांग्रेस के गुट एक दूसरे को ही पीछे खींचने में जुट गये थे. जिसकी वजह से कांग्रेस का काफी बडा नुकसान हुआ. इसे ध्यान में रखते हुए महाविकास आघाडी की सरकार रहते समय जबर्दस्त काम करने वाले उद्घाव ठाकरे को मविआ द्वारा अभी से ही अपना सीएम पद का प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिए, ताकि मराठी माणुसों को मविआ के साथ जोडा जा सके.

Related Articles

Back to top button