अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

21 दिन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर मविआ की चौथी बैठक

बैठक में पवार, पटोले व राउत सहित अन्य नेता भी मौजूद

* पहले सीएम का नाम तय करने पर अडे उद्धव ठाकरे
मुंबई/दि.28 – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हेतु राज्य की 288 सीटों का बंटवारा करने के लिए कांग्रेस, शिवसेना उबाठा व शरद पवार गुट वाली राकांपा का समावेश रहने वाली महाविकास आघाडी की बैठक आज मुंबई में बुलाई गई. खास बात यह है कि, सीटों के बंटवारे हेतु विपक्षी गठबंधन की इसी महीने 21 दिन के भीतर यह चौथी बैठक हा ेरही है और इस बैठक में शिवसेना उबाठा के मुखिया उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर चुनाव से पहले ही सीएम पद के प्रत्याशी का नाम तय करने की अपनी मांग को दोहराया है.
शिवसेना उबाठा प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ बंगले पर हो रही इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले व शिवसेना उबाठा के राज्यसभा सांसद संजय राउत भी उपस्थित थे. इन सभी नेताओं के बीच राज्य की 288 सीटों के बंटवारे को लेकर फार्मूला तय करने पर चर्चा चल रही है. विशेष उल्लेखनीय है कि, सीटों के बंटवारे को लेकर विगत 16 अगस्त को हुई दूसरी बैठक में ही उद्धव ठाकरे ने चुनाव से पहले ही सीएम पद के प्रत्याशी का नाम तय करने की भूमिका अपनाई थी. जिसे लेकर वे अब भी अडे हुए है.

Related Articles

Back to top button