अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिल्ली में बदला मविआ के सीट बंटवारे का फॉर्म्यूला

अब 85 की बजाय 90-90 सीटों पर लडेंगे तीनों दल

* 18 सीटे छोडी जाएगी घटक दलों के लिए
* कई सीटों पर नये सिरे से घोषित होंगे प्रत्याशी
* ठाकरे गुट व कांग्रेस नेताओं ने की बदलाव की पुष्टि
नई दिल्ली /दि.25- महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी में अब भी सीटों के बंटवारे को लेकर जबर्दस्त रस्साकशीं चल रही है. इससे पहले इससे पहले मविआ में तीनों प्रमुख घटक दलों को 85-85 सीटें दिये जाने का फैसला किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पडोले व पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात दिल्ली पहुंचे. जहां पर कांग्रेस आलाकमान के साथ हुई चर्चा के बाद तीनों दलों को 90-90 सीटें देने तथा शेष 18 सीटे मविआ में शामिल घटक दलों को देने के बारे में निर्णय लिया गया. ऐसे में अब मविआ द्वारा नये सिरे से महाराष्ट्र की 288 सीटों हेतु अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जाएंगे. जिसके तहत कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए घोषित प्रत्याशियों को बदला भी जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाडी द्वारा अब तक 288 में से 158 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किये जा चुके है. इसके तहत कांग्रेस के 48, राकांपा के 45 व शिवसेना उबाठा के 65 प्रत्याशियों का समावेश है. ऐसे में अब शेष सीटों पर मविआ के प्रत्याशी कब घोषित होते है, इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के 2 बडे नेता दिल्ली जा पहुंचे. जहां पर मविआ हेतु सीटों के बंटवारे के लिए नया फॉर्म्यूला तय किया गया. जिसके बाद राजधानी नई दिल्ली में मौजूद कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं सहित ठाकरे गुट वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, इससे पहले घोषित उम्मीदवारों को लेकर इक्का-दुक्का सीटों पर नामों में कुछ बदलाव हो सकता है. जिसकी जानकारी जल्द ही सामने आ जाएगी. साथ ही तीनों दलों के हिस्सें में आयी अतिरिक्त 5-5 सीटों को लेकर भी तीनों दलों द्वारा चर्चा करते हुए जल्द ही अपने प्रत्याशी घोषित किये जाएंगे. इसके साथ ही मविआ के नेताओं द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि, मविआ की ओर से महायुति को राज्य की प्रत्येक सीट पर कडी टक्कर दी जाएगी और किसी भी सीट पर मैत्रीपूर्ण लडाई नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button