अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बदलापुर में पकडा गया एमडी ड्रग्ज का कारखाना

केमेस्ट्री में उच्च शिक्षित युवक ने लगाया था यूनिट

मुंबई ./दि.17- रसायनशास्त्र में उच्च शिक्षित रहने वाले एक युवक ने अपनी पढाई व ज्ञान का उपयोग एमडी ड्रग्ज बनाने हेतु किया और बदलापुर में एमडी ड्रग्ज बनाने हेतु बाकायदा एक कारखाना ही खोल दिया. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही मुंबई के मादक पदार्थ विरोधी विभाग के दल ने इस कारखाने पर छापा. जहां से 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 35 लाख 66 हजार रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्ज सहित कुल 82 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों से राज्य में एमडी ड्रग्ज का मामला अच्छा खासा चर्चा मेें चल रहा है. विगत 11 सितंबर को मानखुर्द में मादक पदार्थ विरोधी पथक ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 21 लाख 20 हजार रुपए मूल्य वाली 106 ग्राम एमडी ड्रग्ज के साथ पकडा था. जिनसे की गई पूछताछ में तीसरा आरोपी पकड में आया था. जिसके बाद बदलापुर के एक कारखाने में एमडी ड्रग्ज का उत्पादन होने की जानकारी सामने आयी. जिसके आधार पर पुलिस के पथक ने इस कारखाने पर छापा मारा. वहीं इससे पहले पुणे और नाशिक में भी एमडी ड्रग्ज की अच्छी खासी खेप बरामद हो चुकी है.

 

Related Articles

Back to top button