
मुंबई/दि. 5 – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित नागपुर के प्रवीण दटके और चार अन्य विधान परिषद सदस्यों की सदस्यता विधानसभा में चुने जाने के कारण रद्द कर दी गई है. अन्य एमएलसी में आमाशा पडवी, राजेश विटेकर, गोपीचंद पडलकर और रमेश खराड शामिल है. नियमानुसार एक व्यक्ति दोनों सदन का सदस्य नहीं रह सकता. इन सभी विधायकों की परिषद सदस्यता गत 23 नवंबर से रद्द मानी जाएगी. विधान परिषद पर उनके स्थान पर नए सदस्यों का चयन होगा.