अन्य शहरअमरावती

नगर परिषद द्वारा मेरी माटी मेरा देश, वीरों को वंदन कार्यक्रम का आयोजन

रक्तदान शिविर ः 51 ने किया रक्तदान

चांदूर रेल्वे/दि.18- संपूर्ण देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सभी विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम लिए जा रहे हैं. ऐसे में चांदूर रेल्वे की नगर परिषद द्वारा 14 अगस्त को हुतात्मा स्मारक में मेरी माटी मेरा देश को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय शहर के स्वतंत्रता सैनिकों का मान्यवरों के हस्ते शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. वहीं जिन वीरों ने देश के लिए युद्ध में अपने प्राणों की आहूति दी, ऐसे स्वातंत्र्यवीर सैनिकों के परिवार के सदस्यों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी रवींद्र जोगी, तहसीलदार पूजा मातोडे, मुख्याधिकारी डॉ. रविंद्र खंडारे, हाल ही में बीएसएफ में 29 वर्ष सेवा देकर निवृत्त हुए राजेंद्र बागडे, पूर्व नगराध्यक्ष नीलेश सूर्यवंशी, गणेश राय, प्रभाकर वाघ, नितिन गवली उपस्थित थे.
इस समय मान्यवरों के हाथों हुतात्मा स्मारक परिसर में वृक्षारोपण किया गया. वहीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस समय 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ मुख्याधिकारी के मार्गदर्शन में राहुल इमले, जितू कर्से, बबलू इमले, आशीष कुकडकर, मनोहर मैडम, रामटेके मैडम, माहोरे, राजेश शिर्के, विशाल सुरकार, सागर हटवार, ममता उके ने प्रयास किया. रक्तदान के समय जिला सामान्य अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button