अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘मी पुन्हा येईन’ मेरा पीछा ही नहीं छोडता

विश्व मराठी सम्मेलन में बोले सीएम फडणवीस

पुणे/दि.31 – मैंने वर्ष 2019 के विधान मंडल सत्र में मुख्यमंत्री के तौर पर अपने अंतिम भाषण में ‘मी पुन्हा येईन’ शीर्षक वाली कविता सुनाई थी. साथ ही वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरान भी सीना ठोंककर ‘मी पुन्हा येईन’ कहा था. परंतु वर्ष 2019 के चुनाव पश्चात राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल गये और महाविकास आघाडी की सरकार बनने की वजह से मैं मुख्यमंत्री नहीं बन पाया. जिसके बाद ‘मी पुन्हा येईन’ को लेकर मेरा जमकर मजाक उडाया गया. लेकिन आज जब मैं दोबारा राज्य का मुख्यमंत्री बन चुका हूं, तब भी ‘मी पुन्हा येईन’ वाला वह बयान मेरा पीछा ही नहीं छोडता. इस आशय का प्रतिपादन सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यहां आयोजित विश्व मराठी साहित्य सम्मेलन के कार्यक्रम में किया. जिसे सुनकर उपस्थितों की हंसी छुट गई.
इस समय सीएम फडणवीस ने कहा कि, दुनिया के हर कोने में आज मराठी भाष बोलने वाले व्यक्ति की मौजूदगी है. यह महाराष्ट्र के लिए अभिमान वाली बात है. साथ ही विदेशों में रहने वाले महाराष्ट्रीयन लोगों के मुंह से मराठी सुनकर मन में गर्व का भाव उत्पन्न होता है. सीएम फडणवीस ने बताया कि, वे हाल ही में दावोस गये थे. जहां पर उनके स्वागत हेतु कई मराठी भाषी उपस्थित थे. जिसमें से एक छोटे बच्चे ने उनका स्वागत ‘मी पुन्हा येईन’ कहते हुए किया. जिससे उन्हें महसूस हुआ कि, यह वाक्य अब उनके साथ चिपक गया है. हालांकि समय व स्थान के अनुसार शब्दों के अर्थ बदल जाते है. ऐसे में आज वे कहना चाहते है कि, जब भी विश्व मराठी सम्मेलन आयोजित होगा, तो ‘मी पुन्हा येईन’. यह सुनकर सभी उपस्थितों के चेहरे पर मुस्कुराहट तैर गई.

Back to top button