
पुणे./ दि. 11- अ्. भा. मराठी साहित्य बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में प्रसिध्द लेखक और वक्ता प्रा. मिलिंद जोशी का चयन किया गया है. सुनीता राजे पवार प्रमुख कार्यवाह बनाई गई है. विनोद कुलकर्णी कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गये.
मराठी साहित्य बोर्ड के 115 वर्षो के इतिहास में मिलिंद जोशी सबसे युवा अध्यक्ष हैं. उनके कार्यकाल में अगले तीन साहित्य सम्मेलन होने हैं. अगले वर्ष 99 वां सम्मेलन रहेगा. फिर शतकपूर्ति सम्मेलन रहेगा.