अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दूध हुआ दो रूपए लीटर महंगा

पुणे और मुंबई में दरवृध्दि

मुंबई /दि. 15- पुणे के बाद राजधानी शहर मुंबई में भी दूध के रेट बढ गये है. गाय और भैंस का दूध दो रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. गाय का दूध अब 58 रूपए और भैंस का 74 रूपए लीटर हो जाने की जानकारी दी गई. कल ही पुणे के कात्रज दूध संघ के मुख्यालय में सहकारी और निजी दूध संघ की शिखर संस्था की बैठक हुई. बैठक में रेट बढाने का निर्णय किया गया. जिससे मुंबई और पुणे में दूध की दरें बढ गई है.
ग्राहकों का कहना – असहनीय
दूध की कीमतों में दो रूपए की बढोत्तरी का फैसला दूध संघों ने एकत्र होकर किया. किंतु उनका निर्णय ग्राहकों की जेब में कैंची लगाने जैसा है. यह रेट असहनीय होने का दावा कर ग्राहकों ने रेट संबंधी निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की है. विक्रेताओं ने कहा कि दरवृध्दि हुई है. जिसे ग्राहकों को समझाकर बताना पड रहा है.

Back to top button