अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

दूध का दूध और पानी का पानी जल्द होगा

संतोष देशमुख हत्याकांड पर बोले मंत्री धनंजय मुंडे

नागपुर/दि.21 – बीड में घटित सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि, इस मामले में जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा तथा हत्याकांड से जुडी असली वजह भी सामने आ जाएगी. मंत्री धनंजय मुंडे के मुताबिक वे शुरुआत से ही यह बता रहे है कि, पैसों के व्यवहार को लेकर हुए झगडे में संतोष देशमुख की जान गई. जिस तरह से संतोष देशमुख को मौत के घाट उतारा गया है. उसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जा सकता और पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही सरकार ने इस मामले की जांच हेतु एसआईटी व स्ीआईडी को जिम्मा भी सौंपा है. जिनके जरिए मामले की सघन जांच की जाएगी.
इस मामले के साथ विपक्ष द्वारा अपना नाम जोडे जाने को लेकर मंत्री धनंजय मुंडे का कहना रहा कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा इस मामले में पूरा स्पष्टीकरण दे दिया गया है. ऐसे में वे अपनी ओर से इसमें कुछ भी कहकर विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं देना चाहते.

Back to top button