अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला सहित 6 जगह एमआयएम के प्रत्याशी

सांसद जलील ने की घोषणा

* विदर्भ में दो सीटों पर लडेगी
अकोला/ दि. 15- सांसद असदुदीन ओवैसी की पार्टी एमआयएम ने महाराष्ट्र में लोकसभा के 6 स्थानों पर चुनाव लडने की घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश के एकमात्र सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि अकोला में पार्टी का प्रत्याशी रहेगा. इसके अलावा मुंबई की एक सीट तथा विदर्भ में एक अन्य स्थान पर एमआयएम का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा. उन्होंने विदर्भ की दूसरी सीट का अभी उल्लेख नहीं किया. यह चंद्रपुर हो सकता है. एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत में जलील ने कहा कि छत्रपति संभाजी नगर, नांदेड, धुले यह लोकसभा क्षेत्र है. जहां एमआयएम लोकसभा चुनाव लडने जा रही है. उल्लेखनीय है कि अकोला से वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश आंबेडकर चुनाव लडनेवाले है. ऐसे में इस बार एमआयएम और वंचित आघाडी आमने सामने आने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं. पिछली बार एमआयएम और वंचित का गठजोड था. इस बार एड. बाला साहब आंबेडकर ने गठजोड के लिए महाविका आघाडी विशेषकर शिवसेना उबाठा के साथ बातचीत चला रखी है. सांसद जलील ने यह भी कहा कि सभी दलों के प्रत्याशी की घोषणा के बाद एमआयएम अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.

Related Articles

Back to top button