अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीसरी आघाडी में एमआईएम को स्थान नहीं

पुणे की बैठक से पहले विधायक बच्चू कडू ने किया स्पष्ट

* जाति-धर्म की कट्टर राजनीति से खुद को बताया दूर
मुंबई /दि.19- अब जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राज्य में राजनीतिक हलचलें तेज होती जा रही है. इसके तहत जहां एक ओर राज्य की सत्ताधारी महायुति और विपक्षी गठबंधन के घटक दलों ने सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा एवं बैठकों का दौर तेज हो गया है. वहीं दूसरी ओर इन दोनों प्रमुख गठबंधनों से अलग राज्य में जनता के समक्ष नया पर्याय उपलब्ध कराने हेतु तीसरी आघाडी के गठन की तवायत भी तेज हो गई है. प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चू कडू की पहल पर गठित होने जा रहे इस तीसरे मोर्चे हेतु आज पुणे में स्वाभिमानी शेतकरी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजू शेट्टी तथा स्वराज्य पार्टी के अध्यक्ष छत्रपति संभाजी राजे सहित अन्य कुछ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. इस बैठक से पहले विधायक बच्चू कडू ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए यह स्पष्ट किया कि, तीसरी आघाडी में एमआईएम राजनीतिक दलों के लिए कोई स्थान नहीं होगा. इसके पीछे की वजह को स्पष्ट करते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, एमआईएम जैसे दलों द्वारा जाति व धर्म को लेकर जिस तरह की राजनीति की जाती है, उस तरह की कट्टरता का वे बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते. ऐसे में एमआईएम जैसे राजनीतिक दलों के लिए तीसरे मोर्चे में कोई स्थान नहीं रहेगा. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह कहा कि, वे राज्य के किसानों, खेतीहर मजदूरों व जनसामान्यों के हितों की लडाई लडने के लिए जनता के समक्ष तीसरी आघाडी का पर्याय प्रस्तुत कर रहे है. जिसे निश्चित तौर पर महाराष्ट्र की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा और यदि हमारे अधिक से अधिक उम्मीदवार चुनाव जीतकर आते है, तो राज्य में तीसरी आघाडी की सरकार जरुर बनेगी.

* आंबेडकर व जरांगे के नाम की चल रही चर्चा
– पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने दी जानकारी
इसके साथ ही तीसरी आघाडी के गठन को लेकर आयोजित बैठक से पहले स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के मुखिया व पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि, विगत 5 वर्षों के दौरान महाराष्ट्र की जनता ने दोनों तरफ की सरकारों का कामकाज देख लिया है और लोग उन दोनों गठबंधनों से तंग भी आ चुके है. ऐसे में अब हमने लोगों को एक नया व सशक्त प्रर्याय देने हेतु तीसरा मोर्चा गठित करने का प्रयास किया है. जिसमें विविध आंदोलनों की पार्श्वभूमि रहने वाले नेताओं को भी शामिल किया जा रहा है. इसके तहत वंचित बहुजन आघाडी के एड. प्रकाश आंबेडकर तथा मराठा आरक्षण आंदोलन के मनोज जरांगे पाटिल को भी साथ लेने के बारे में चर्चा एवं विचार विमर्श चल रहा है. पूर्व सांसद राजू शेट्टी के मुताबिक तीसरे मोर्चे में शामिल घटक दलों से विचार विमर्श के बाद न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी तय करने का काम किया जाएगा और सभी को साथ लेकर आगे बढा जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button