मंत्री झिरवल की बिगडी तबियत

सेफी अस्पताल में किया दाखिल

* कार्यकर्ता और पदाधिकारी चिंता में
मुंबई/दि.12-डाउन टू अर्थ व्यक्तित्व के धनी प्रदेश के फूड व ड्रग मंत्री नरहरी झिरवल का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया. उन्हें सैफी अस्पताल में भर्ती कराना पडा. हालत स्थिर बताई जा रही है. किंतु झिरवल समर्थक और राकांपा अजित पवार गुट पदाधिकारी चिंतित हो उठे हैं. मंत्री झिरवल अपनी सादगी और साफ गोयी के लिए प्रसिद्ध है. गांव के सरपंच से लेकर मंत्री पद तक पहुंचे झिरवल लगातार सात बार दिंंडोरी से विधायक है. उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष के रूप में भी काम किया हैं.
1 जून 1959 को जन्मे झिरवल का मूल गांव वनारे है. उन्होंने कला शाखा में शिक्षा प्राप्त की. वे जनता दल के पूर्व सांसद हरिभाउ महाले के संपर्क आए और राजनीतिक करियर प्रारंभ हुआ. उन्होंने बडे संघर्ष के दिन देखे हैं. निर्माण साइट पर मजदूरी का भी काम उन्होंने किया है. दिंडोरी तहसील कार्यालय में लिपिक रह चुके झिरवल ने खेतीबाडी के साथ-साथ सामाजिक कामों में हिस्सा लिया और वनारे के सरपंच चुने गए. फिर जिला परिषद सदस्य चुने गए. उसके बाद लगातार विधायक बने हैं. झिरवल के कार्यालय ने बताया कि, मंत्री महोदय की हालत स्थिर बनी हैं. किडनी की बीमारी से पीडित हैं.

Back to top button