अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्री कोकाटे को राहत

सुनवाई 21 अप्रैल तक टली

मुंबई/दि.18-प्रदेश के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को बंबई उच्च न्यायालय से राहत जारी है. उन्हें निचली अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के मामले में अब आगामी 21 अप्रैल तक सुनवाई टल गई है. नाशिक कोर्ट के आदेश को तत्काल स्टे देने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया. कोर्ट ने सभी संबंधित लोगों को नोटिस जारी की है.
कृषि महकमा देख रहे कोकाटे को पिछले माह एक निचली अदालत ने दो वर्ष की सजा धोखाधडी के केस में सुनाई थी. जिससे न केवल मंत्री पद बल्कि उनकी विधान सभा की सदस्यता भी खतरे में पड गई थी. कोकाटे ने उनकी सजा को चुनौती दी है. उसी प्रकार सजा पर कोर्ट से स्टे प्राप्त किया है. इस स्टे को निरस्त करने की मांग हाईकोर्ट ने ठुकरा दी. जिससे कृषि मंत्री को राहत मिली है. उल्लेखनीय है कि, सजा का प्रकरण 30 वर्ष पुराना है. जिसमें मंत्री कोकाटे और उनके भाई को सरकार से धोखा करने के कथित प्रकरण में सजा सुनाई गई थी.

Back to top button