
* कुछ देर बात चोर को पकडकर पुलिस के हवाले किया
कारंजा लाड/ दि.30– कारंजा शहर की एक पतसंस्था का स्थलांतरण व लोकार्पण समारोह में राज्य के शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू के स्वीय सहायक (पीए) व राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युसूफ पुंजाणी के जेब से चोर ने पर्स चुरा लिया. यह घटना कल रविवार की दोपहर उजागर हुई. घटना के कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने पीछा कर चोर को पकडकर पुलिस के हवाले किया.
कारंजा शहर के इस समारोह में राज्यमंत्री बच्चू कडू, युसूफ पुंजाणी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान एक पॉकिटमार ने राज्यमंत्री बच्चू कडू के स्वीय सहायक व युसूफ पुंजाणी के जेब में रेखे पर्स पर हाथ साफ कर लिया. यह बात पूर्व पार्षद सैय्यद मुजाहीद के समझ में आते ही उन्होंने पुंजाणी को इस बात से अवगत कराया. कुछ लोगों ने पॉकिटमार को बस स्टैंड की ओर जाने की जाकारी दी. तब पीछाकर पॉकिटमार को पकडते हुए कारंजा शहर पुलिस के हवाले किया. युसूफ पुंजाणी के जेब से 15 हजार रुपए नगद व राज्यमंत्री बच्चू कडू के स्वीय सहायक का पर्स चुरा लिया था, इस पर्स में नगद रकम समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे.