पुणे/ दि. 26- मराठी के वरिष्ठ साहित्यकार निरंजन घाटे गंभीर बीमारी से ग्रस्त है. मराठी भाषा विभाग के मंत्री उदय सामंत ने उनसे भेंट की. उन्हेें आश्वस्त किया. हौसला रखने की बात कहते हुए सामंत ने घाटे को दिलासा दिया. विश्वकोष निर्मिति मंडल के सचिव डॉ. श्यामकांत देवरे ने निरंजन घाटे से कुशल क्षेम पूछी. उस समय उन्होंने ही मंत्री सामंत से घाटे की बात करवाई. सरहद संस्था के संजय नाहर के माध्यम से डॉ. देवरे को घाटे के बीमारी ग्रस्त होने की जानकारी मिली थी.
खबर के अनुसार घाटे ने मंत्री महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री फडणवीस से दिल्ली में अपना प्रभाव इस्तेमाल कर इच्छा मृत्यु की मांग की है. यह भी बताया गया कि उनका रोज का उपचार का खर्च ढाई हजार रूपए है. कुछ समय पहले वे 5 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे तो 20 हजार रूपए का बिल चुकाना पडा था.